आजमगढ़- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने डीएसओ को निर्देशित करते हुए कहा कि राशन कार्डाें में जो यूनिट दर्ज है, उन यूनिटों को आधार से शत प्रतिशत दर्ज कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही साथ खाद्यान्नो का वितरण 90 प्रतिशत ई-पास मशीन के द्वारा कराना सुनिश्चित करें। आगे उन्होने कहा कि यदि खाद्यान्न वितरण 90 प्रतिशत से कम ई-पास मशीन से की जायेगी तो आपूर्ति निरीक्षकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने डीएसओ तथा आपूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित क्षेत्रों में खाद्यान्न के जो माफिया कोटेदार हैं और खाद्यान्न का कालाबाजारी करते हैं, उनको चिन्हित करते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा मार्केटिंग निरीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो खाद्यान्न माफिया गोदान से जुड़े हैं, उनको चिन्हित करते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चितच करें। इस अवसर पर पीडी अभिमन्यु सिंह, डीसी मनरेगा बीबी सिंह, डीएसओ देवमणी मिश्र, डिप्टी आरएमओ आरपी पटेल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव, आपूर्ति निरीक्षक, मार्केटिंग निरीक्षक आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़