हरदोई:जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अपने गोद लिये गांव तत्तौरा व भिठारी का भम्रण कर वहां बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सफाई आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। तत्तौरा में आंगनवाडी को निर्देश दिए की बच्चों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए और बच्चों को खाना खाने से पहले एवं शौच के बाद साबुन से हाथ धोने की आदत डलवाएं जिलाधिकारी ने अति कुपोषित बच्चों के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा एमओआईसी एवं एएनएम को निर्देश दिये कि जिन बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार नही हो रहा है, उनके माता-पिता को समझाकर तथा प्रधान के सहयोग से उन बच्चों को चिकित्सालय में भर्ती करायें और बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करें।
जिलाधिकारी ने विद्यालय में प्रांगण में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित बच्चों के संबंध में जानकारी ली तथा ऐमओआईसी एएनएम एवं प्रधान से कहा की अति कुपोषित बच्चों के समुचित इलाज के लिए ने अस्पताल में भर्ती कराएं उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के पिता मजदूरी करते हैं उनका श्रम कार्यालय में पंजीकरण करा कर श्रम विभाग से प्राप्त होने वाली योजनाओं का लाभ दिलाएं आंगनवाड़ी केंद्र पर पंखा ना होने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए गर्मी में बच्चों को राहत दिलाने हेतु सीलिंग लगवाए जाएं गांव के खराब तार एवं ट्रांसफार्मर अभी तक ठीक नहीं होने की जानकारी पर उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए 2 दिन में इन कमियों को दूर कर दिया जाए अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही के लिए तैयार रहें भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में वासवेशन शौचालय एवं बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की
रिपोर्ट राजपाल सिंह बिलग्राम हरदोई