शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के गांधी भवन हाल में शनिवार को जादूगर सिकंदर द्वारा जादू का पहला शो दिखाया गया । जादूगर ने बताया कि जादू में हिप्नोटिज्म जैसी तरीको का इस्तेमाल कर जादू किया जाता है। इस दौरान जादूगर ने रूमाल से कबूतर बनाया, कलाकार के शरीर के दो टुकड़े में बाँट दिए, बच्चे को हवा में उठा दिया तो वही हवा में उठी लड़की को गायब कर दिया, इसके आलावा जादूगर ने कई ऐसे जादू के करतब दिखाए जिनसे दर्शक मन्त्रमुग्ध हो गए। इस दौरान जादूगर ने दर्शको को जादू के माध्यम से नशे से होने वाले दुष्परिणामो से भी अवगत करवाया।
जादूगर सिकन्दर ने एक बच्चों को स्टेज पर बुलाया और उसकी आखो पर पट्टी बांधने के बाद उसको हवा में उठा दिया । इस करतब के दौरान बच्चे को इस बात का बिलकुल भी एहसास नही हुआ की वो हवा में लटका हुआ है। जादूगर ने शो के दौरान नशा करने वालो को नशे के दुष्परिणामो से अवगत कराते हुए जादू के माध्यम से दिखाया की कैसे लोग नशा करने के बाद इस दुनिया से गायब हो जाते है । उन्होंने लोगो से नशा न करने की भी अपील की। इसके आलावा जादूगर सिकन्दर ने कई ऐसे करतब दिखाए जिनको देखने के बाद दर्शको की आँखे भौचक्की रह गई। शो के अंत में जादूगर ने दर्शको के अंदर देश प्रेम का जज्बा जगाते हुए भारत माता के रूप में सजे कलाकार को हवा में एक जगह पर स्थिर कर दिया और देश प्रेमी गीतो के माध्यम से भारत माता का किया।
– अंकित कुमार शर्मा,शाहजहांपुर