जातीय जनगणना से भाजपाई गदगद, एक दूसरे को मिठाई खिला किया खुशी का इजहार

नवाबगंज, बरेली। जातीय जनगणना कराए जाने के प्रधानंमंत्री के फैसले से भाजपाई गदगद है। जिसे लेकर शनिवार को भाजपाईयों ने एक कार्यक्रम के दौरान एक दूसरे को मिठाई खिला खुशी का इजहार कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णय की सराहना करते हुए उनका आभार जताया। विधायक डा. एमपी के कैम्प कार्यालय पर आयोजित हुए कार्यक्रम में विधायक डा. एमपी आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साहस का परिचय देते हुए जातीय जनगणना कराए जाने का फैसला लेकर देश की राजनीति में नया इतिहास लिखने का काम किया है। जातीय जनगणना कराने से अन्य पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के लोगों को अपनी संख्या के अनुपात में संवैधानिक अधिकारों को पाने का अवसर मिलेगा। भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष राधेश्याम साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जातीय जनगणना का फैसला पिछड़े वर्ग के लोगों को खुशी देने वाला है। इससे ओबीसी समाज के लोगों को शिक्षा अर्थव्यवस्था एवं राजनीति में भी बढने का मौका मिलेगा। भाजपा के नीरेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो कहते हैं। वह करके दिखाते है। उन्होंने सबका साथ सबका विकास की अवधारणा पर सबको आगे बढाने का काम किया है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. एके गंगवार ने कहा कि ओबीसी समाज को आरक्षण का लाभ आजादी के तुरंत बाद से मिलना चाहिए था। लेकिन दूसरी सरकारों के के कारण यह लाभ नहीं मिल सका। 1990 में भाजपा के समर्थन से देश में सरकार बनने पर ओबीसी के लोगों को 27 प्रतिशत आरक्षण मिला है। अब जातीय जनगणना के बाद ओबीसी समाज को और लाभ मिलेगा। बाद में भाजपाईयों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया। इसमें शिव मंगल सिंह राठौर, नत्थूलाल आर्य, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, देव पटेल, लाल सिंह, रामपाल गंगवार, नितेश उपाध्याय, रितेश गंगवार, सुखवीर यादव आदि थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *