बरेली। घुसपैठियों को बाहर खदेड़ने के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बरेली मे अभियान शुरू हो गया है। मंडलायुक्त ने मंडल के चारों जिलों से बीते तीन महीने में जारी निवास प्रमाण पत्र और आधार कार्ड का ब्योरा मांगा है। साथ ही मदरसों के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों का भी सत्यापन कराया जाएगा। मंडलायुक्त ने घुसपैठियों की तलाश के लिए सबसे पहले चारों जिलों में पिछले तीन महीने में बने निवास प्रमाण पत्र और आधार कार्ड का विवरण मांगा है। यदि किसी क्षेत्र विशेष मे अचानक ही निवास प्रमाण पत्रों और आधार कार्ड की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है तो उसके कारणों की पड़ताल की जाएगी। एसआईआर के चलते भी इन दिनों प्रमाण पत्रों की संख्या बढ़ी है। इसकी जांच कराई जाएगी कि कहीं बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों ने तो अपने आधार कार्ड या निवास प्रमाण पत्र नहीं बनवा लिए हैं। मंडलायुक्त ने प्रबुद्धजनों से भी अपील की है कि यदि उनकी नजर में कोई ऐसा क्षेत्र है जहां देश विरोधी घुसपैठिये निवास कर रहे हैं तो उसकी अविलंब सूचना दी जाए।।
बरेली से कपिल यादव
