जश्ने चिरागा के मौके पर किए मन्नतो मुरादों के चिराग रोशन

बरेली- मन्नतो मुरादों के चिराग रोशन किए जश्ने चिरागा के मौके पर महिलाओं ने लिया बढ़कर हिस्सा लिया। ख्वाजा कुतुब खान खाऎ नियाजिया बरेली प्रबंधक शब्बू मियां से जानकारी लेने पर पता चला जश्ने चिरागा की रसम 300 साल से चलती हुई आ रही है जिसमें हर धर्म के लोग श्रद्धा रखते हैं अपनी मन्नत बढ़ाने के लिए चिराग जलाते हैं खान खाऎ नियाजिया सूफी दरबार बरेली हिंदू-मुस्लिम गंगा जमुना तहजीब का प्रतीक है यहां आने के बाद हर कोई सूफियाना अंदाज में नजर आता है डॉक्टर कदीर अमन कमेटी बरेली का कहना है यहां दिल को सुकून मिलता है यहां हर समस्याएं परेशानियां इनके दर पर आने से दूर होती हैं। नदीम इकबाल वरिष्ठ समाजसेवी शब्बू मियां नियाजी को शाल भेंट की और दरबार में अपनी हाजिरी पेश की। सपा पार्टी के दावेदार कैंट विधानसभा के अनुराग सिंह अपनी बात रखी हर धर्म के लोग आते हैं जिनकी मन्नते पूरी होती है खान खाऎ नियाजिया में अपनी हाजिरी पेश की किन्नर समाज के लोगों के लिए भी जश्ने चिरागा के मौके पर अपनी मन्नत का चिराग रोशन किया।

रिपोर्ट तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *