पिंडरा /वाराणसी- पिंडरा विकास खण्ड के जगदीशपुर गाँव मे गुरुवार को विश्व जलसंचय दिवस के अवसर पर शिवा फाउंडेशन के अध्यक्ष विनोद सेठ द्वारा पानी को संचय करने के लिये ग्रामीणों को जागरूक किया।इस अवसर पर ग्रामीणों ने संकल्प भी लिया।
संगोष्ठी के दौरान ग्रामीणों को जल की महत्ता के बाबत जानकारी देते हुए संस्था के लोगो ने बताया कि जल के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती है। पूरे विश्व का हर नवें व्यक्ति के पास पीने के लिये स्वच्छ पानी नही है। मनुष्य में होने वाली बीमारियों में प्रदूषित पानी एक प्रमुख कारण है । हमारे भारत मे ही लगभग 16 करोड़ लोग ऐसे है। जिन्हें पीने के लिये स्वच्छ पानी नही मिलता है। इसलिये जल की कीमत को समझे उसे बर्बाद न करे। संस्था द्वारा ग्रामीणों को पानी को संचित करने की शपथ भी दिलाई गई ।जिसमे मुख्य रूप से विनोद सेठ,चंदा देवी , प्रेम प्रताप, रामा देवी, आशीष सेठ, सूर्यभान, गामा देवी समेत दर्जनों ग्रामीण महिलाये मौजूद रही।।
वही दूसरी तरफ अमौत में गरिमामय फाउंडेशन द्वारा जल संरक्षण पर संस्था सचिव पुष्पांजलि ने ग्रामीण महिलाओं को जल की महत्ता को बताते हुए जल को ब्यर्थ होने से बचाने का संकल्प दिलाया।
रिपोर्ट-महेश पाण्डेय(संजय गुप्ता)फूलपुर