जल आकाश कंपनी के गोदाम मे डकैती करने बाले आठ बदमाश गिरफ्तार, चार फरार

बरेली। थाना सीबीगंज क्षेत्र मे जल आकाश कंपनी के गोदाम में हुई डकैती का खुलासा कर दिया गया। पुलिस ने बुधवार को आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। चार बदमाश फरार बताए जा रहे हैं। इनमे नवाबगंज का कबाड़ी भी शामिल है। जो चोरी डकैती का माल कम दाम में खरीद लेता था। फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। नौ नवंबर की रात जल आकाश के गोदाम मे नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोलकर चौकीदार तुलाराम व राज खां को बंधक बनाकर करीब आठ लाख रुपये कीमत का माल लूट लिया था। वह लोहे का सामान लोडर में लादकर ले गए थे। विरोध करने पर चौकीदारों की पिटाई की थी। गोदाम के सुपरवाइजर राजेश यादव ने तहरीर थाने में दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार दिया था। एसएसपी ने पुलिस को फटकार लगाई। तब रिपोर्ट दर्ज की गई। एसएसपी ने घटना के खुलासे के निर्देश दिए थे। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बंडिया नहर की पुलिया से आठ बदमाश मोहम्मद्दीन पुत्र अब्दुल गनी निवासी मोहल्ला जाटवपुरा रिठौरा, ताहिर पुत्र निसार अहमद मंसूरी निवासी गांव महेशपुर, सीबीगंज, मुनाजिर पुत्र इकबाल अल्वी निवासी गांव महेशपुर, सीबीगंज, वकील पुत्र शहीद अहमद निवासी ईड जागीर, नबाबगंज, गडुडू उर्फ भूरा पुत्र शरीफ अहमद मंसूरी निवासी गांव महेशपुर, सीबीगंज, साजिद पुत्र लियाकत मंसूरी निवासी पैगा नगरी, मीरगंज, सलमान अली पुत्र नवीहसन अल्वी निवासी महेशपुर सीबीगज, इरफान पुत्र इकरार निवासी तिलमास, मीरगंज को गिरफ्तार किया। चार बदमाश निजामुद्दुीन पुत्र रज्जाक निवासी महेशपुर, सीबीगंज, जाहिद पुत्र मैकू निवासी महेशपुर, सीबीगंज, अकरम पुत्र मुन्ने कुरैशी निवासी मिलक, जिला रामपुर, रामपाल गुप्ता पुत्र पूरनलाल निवासी कबाड़ खाना रोड तोप चौराहा, नवाबगंज मौका पाकर फरार हो गए। इन बदमाशों ने जल आकाश के गोदाम में चौकीदारों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों की निशानदेही पर लूट और चोरी किए गए माल समेत दो गाड़ियां बरामद की गई हैं। सभी बदमाशों पर अलग-अलग थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *