बरेली- आज जनपद बरेली के शहीद चौक निकट सिलेक्शन प्वाइंट पर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हुए सभी सेना के जवानों को दी गई श्रद्धांजलि एवं किया गया 2 मिनट का मौन धारण किया गया।
संपूर्ण भारत के लिए बड़े ही दुख का विषय है कि भारत के प्रथम सीडीएस स्वर्गीय विपिन रावत जी एवं उनकी पत्नी एवं 11अन्य जवानों के आकस्मिक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन होने की सूचना सुनते ही संपूर्ण भारतवर्ष को आघात सा लगा।
इसी संदर्भ में जनपद बरेली में जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृतक हुए सभी जवानों को कैंडल जलाकर दी गई श्रद्धांजलि एवं हेलीकॉप्टर दुर्घटना में एकमात्र बचे हुए व्यक्ति कैप्टन वरुण को जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की गई। साथ ही पत्रकार बंधुओं ने कहा कि इतने बड़े सेना के अफसर सीडीएस बिपिन रावत जी एवं सीडीएस बिपिन रावत जी की पत्नी एवं 11अन्य जवानों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर सरकार को 1 दिन का अवकाश घोषित करना चाहिए पर भारत सरकार द्वारा एक भी दिन का अवकाश घोषित नहीं किया गया यह बड़े ही खेद का विषय है ।
इस मौके पर जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा, प्रदेश सचिव आर के शर्मा, जिलाध्यक्ष पवन त्रिपाठी ,जिला संरक्षक अनीश बेग, जिला मीडिया प्रभारी आकाश पाठक, महानगर बरेली मीडिया प्रभारी मोमिन खान , आशू बेग, आसिफ, विशाल ,गुरु वचन सिंह, मिलन शर्मा, फहीम खान, जाकिर अली, शैलेंद्र चौधरी, सत्येंद्र प्रताप सिंह आदि अनेक पत्रकार बंधु वहां उपस्थित रहे जिन्होंने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया।
– बरेली से तकी रज़ा