जर्जर पुलिया दे रही है खतरे को आमंत्रण: घट सकता है हादसा, जिम्मेदार मौन

चन्दौली- सैदपुर वाया चन्दौली हाइवे NH2 को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग पर चहनियां से कुछ दूरी पहले मथेला पुल जर्जर स्थिति में पहुँच चूका है लेकिन विभागीय अधिकारी प्रतिदिन इसी रास्ते अपने वाहन से फर्राटा भरते नजर आते है लेकिन इनका ध्यान किधर चला जाता है या मूकदर्शक बनकर देखते है पता नही चल पाता। जबकि मुख्य मार्ग होने के चलते रोजाना इस मार्ग से बड़ी संख्या में ओवरलोड ट्रक एवं छोटे बड़े वाहन गुजरते है, ऐसे में हादसा कब हो जाय कहा नही जा सकता। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी ध्यान नही दे रहे है।
बताते चले की करीब छः दशक पहले लोक निर्माण विभाग एवं सिचाई विभाग द्वारा सैदपुर वाया चन्दौली- मथेला पुलिया का निर्माण कराया गया था, लेकिन निर्माण के बाद आजतक पुलिया का मरम्मत न होने से पुलिया बदहाल स्थिति में पहुँच चुकी है। ऐसे में जर्जर पुलिया के साथ बड़े हादसे का डर बना है। जल्द ही पुलिया मरम्मत नहीं की जाती है तो पुलिया और खराब स्थिति में आ जाएगी, क्योंकि अंदर लगे सरिए बाहर निकलने लगे है। इससे यह पुलिया कमजोर हो रही है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है।
समस्या के सम्बन्ध में क्षेत्र के रामसिंह मौर्या, बनवारी पाण्डेय, ओमप्रकाश पाण्डेय, कृपाचार्य त्रिपाठी, रामउग्रह पाण्डेय, मृत्युंजय सिंह, अरविन्द सिंह, नंदू राजभर, जुलुम तिवारी, पंकज श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, विकास गुप्ता, मोहन प्रजापति आदि लोगो ने बताया कि जर्जर पुलिया को दुरस्त नहीं कराया जा रहा है।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *