बरेली। सोमवार को शास्त्री मार्केट के दुकानदार पार्षद राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में नगर निगम पहुंचे। दुकानदारों ने जर्जर दुकानों की मरम्मत न कराने पर प्रदर्शन कर महापौर डॉ. उमेश गौतम और नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य से जर्जर हुए लिंटर को फिर से डलवाने की मांग की। व्यापारियों ने कहा है कि दुकानों की देखरेख की व्यवस्था की जाए। महापौर ने दुकानों की जल्द मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है। शास्त्री शार मार्केट के दुकानदार पार्षद राजेश अग्रवाल ने ज्ञापन देकर बताया है कि कई दशक से दुकानों की मरम्मत नहीं कराए जाने के कारण बृहस्पतिवार को शास्त्री मार्केट की गैलरी का लिंटर गिर गया था। व्यापारी हर माह किराया अदा कर रहे हैं। इसके बावजूद नगर निगम ने कभी भी मार्केट की रिपेयर पर नहीं कराई है। इसी का नतीजा है कि छज्जा गिरताऊ हो गया है। यही हाल नगर निगम की करीब 900 दुकानों का है। पार्षद ने मांग कि कि नगर निगम अधिनियम की धारा 117 6 ख के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से गिरे हुए लिंटर को डलवाया जाए और अन्य दुकानों का भी मरम्मत कराया जाए। इस पर महापौर डा. उमेश गौतम ने कहा कि जर्जर दुकानों की मरम्मत कराई जाएगी, ताकि कोई हादसे का शिकार न हो। हमारे लिए व्यापारियों का हित प्राथमिकता पर है। नगर आयुक्त ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या का निदान होगा। इस दौरान सुनील भसीन, राजेश छाबड़ा बॉबी, राजेंद्र कुमार, बलदेव राज, नागपाल, जुबेर शम्सी, सुशील अरोड़ा मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव