जमीन पर कब्जा करने की कोशिश मे 14 नामजद समेत अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

बरेली। फर्जी दस्तावेजों से जमीन पर कब्जा करने की कोशिश मे बिल्डर सोबती ने 14 नामजद समेत अज्ञात आरोपियों पर थाना बारादरी मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। गोल्डन ग्रीन पार्क निवासी बिल्डर चरन पाल सिंह सोबती का कहना है कि पीर बहोड़ा मे नॉर्थ सिटी से लगी जमीन पर उनका कब्जा है। उन्होंने यह जमीन 1998 मे नैनजीत सिंह के मुख्तारे आम सुधीर सलूजा से खरीदी थी। एक अक्तूबर की शाम उनके मैनेजर मानू बख्शी के मोबाइल पर मैसेज आया। जिसमे इस जमीन से जुड़े इकरारनामा की जानकारी थी। यह जानकारी होते ही उन्होंने उस मोबाइल नंबर पर बात की तो उसने अपना नाम नूर हसन बताया। फोन करने वालों ने बताया कि सुधीर सलूजा की बेटी कनिका सलूजा ने उस जमीन के आठ अप्रैल को दो इकरारनामे किए है। नूर हसन ने वह जमीन ठीक दाम पर बिकवाने को कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके कुछ देर बाद ही नूर हसन, उसकी पत्नी और बेटा ताहिर हसन जबरन उनके ऑफिस मे घुस आए और जमीन बेचने का दबाव बनाते हुए फर्जी मुकदमे मे फंसाने की धमकी दी। इसके अगले दिन ही दो अक्तूबर की सुबह सुधीर सलूजा, उसकी बेटी दिल्ली मे संतूनगर श्रीनिवास पुरी की रहने वाली कनिका सलूजा, परतापुर जीवन सहाय का नूर हसन, उसका बेटा ताहिर हसन, मुड़िया खुर्द का कपिल पटेल, शाहजहांपुर मे थाना निगोही के गांव संडा खास का विकास यादव, लघौली का राजकुमार सिंह, मढ़ीनाथ सुभाषनगर का जितेंद्र, नवाबगंज के भानपुर समुआ का सत्यम गंगवार, बदायूं मे जवाहरपुर का अक्ष्य पुष्प, रक्षबंदान का शबाहत अली, बहेड़ी मे खमरिया का प्रवेश, कुंवरपुर बंजरिया का रवि प्रकाश, दिल्ली में मोहन पार्क का आशुतोष शर्मा और दो-चार अज्ञात उनकी जमीन मे घुस आए। विरोध पर चौकीदार को पीटा। एसएसपी से शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *