*सीएम ने बच्चे को गोद मे उठाया और उसे आशीर्वाद दिया
वाराणसी/बाबतपुर- लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार को दोपहर में पहुचे सीएम योगी जब एयरपोर्ट के वीआइपी लाउंज में नेताओ से मिलने जा रहे थे कि उसी समय एक मासूम बच्चे ने हर हर मोदी हर हर योगी का नारा लगाते हुए उनकी ओर दौड़ा,मासूम को दौड़कर सीएम के तरफ आते देख नेता और अधिकारी हसने लगे और बच्चे को नही रोका,बच्चे को सीएम ने आशीर्वाद दिया और उसे गोद मे उठा लिया।