जन सहयोग से खुद ही बना दिया कालोनी का संपर्क मार्ग

रेणुकूट/सोनभद्र- खाड़पाथर ग्राम पंचायत में स्थित विवेकानंद कॉलोनी के सम्पर्क मार्ग का जीर्णोद्धार गुरुवार को जन सहयोग से कराया गया कुछ दिनों पूर्व भी ग्रामीणों ने गिट्टी और मिट्टी डालकर सड़क को चलने लायक बनाया था मगर बारिश की वजह से एक बार फिर जब सड़क खराब हो गई तो पुनः जनसहयोग से सड़क को ठीक किया गया विवेकानंद कॉलोनी कि सड़क लगभग दो दशक पूर्व शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा बनवाई गई थी धीरे-धीरे सड़क की हालत खस्ता होती गई इस बरसात में लोगों को मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए काफी परेशानी हो रही थी कॉलोनी के लोगों ने सड़क निर्माण के लिए काफी प्रयास किया मगर सम्पर्क मार्ग के निर्माण की दिशा में कुछ नहीं हो सका कॉलोनी में रहने वाले परिवारों के छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी परेशानी होती थी रात के वक्त में लोग अक्सर गड्ढे में गिरकर घायल हो जाया करते थे इसके बावजूद सड़क निर्माण की मांग हर जगह अनसुनी कर दी गई थक हार कर कॉलोनी के लोगों ने कुछ दिनों पूर्व सड़क को चलने लायक बनाया था मगर कुछ दिनों के बाद फिर जगह-जगह गड्ढे हो गए संपर्क मार्ग की समस्या को देखते हुए मुर्द्धवा के क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय राय ने ईंट, ग्राम पंचायत अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने भस्सी और स्थानीय लोगों द्वारा मिट्टी का और लेबर का भुगतान दिया गया तब जाकर सड़क चलने लायक बन सका।

रिपोर्ट-:सर्वेश सिंह रेणुकूट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *