जनसुनवाई पोर्टल पर अधिकारी गलत सूचनाएं देकर कर रहे हैं मुख्यमंत्री जी को गुमराह

बरेली- मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर आई शिकायतो का ठीक निस्तारण न करके अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को गुमराह कर रहें है साथ ही सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान भी खड़ा कर रहें है।ऐसा ही एक प्रकरण बरेली नगर निगम में भी संज्ञान मे आया है।

बता दे कि नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक से पूर्व पार्षद दीपक सक्सेना ने महापौर जी को अवगत कराया कि वार्ड सैदपुर हॉकिंस में दो मुख्य सड़क लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व टेंडर होकर स्वीकृत हो गई थी परंतु ठेकेदार एवं अधिकारियों की लापरवाही के कारण कार्य अभी तक नहीं हुआ है जिससे क्षेत्रीय जनता को असुविधा होती है एवं उनमें बहुत रोष व्याप्त है और नगर निगम की तथा मुख्यमंत्री जी की छवि धूमिल हो रही है।
पार्षद दीपक सक्सेना ने बताया कि उन्होंने जनसुनवाई पोर्टल पर स्वयं एक शिकायत नर्सरी रोड से सैदपुर जूनियर हाई स्कूल सड़क सुधार कार्य बीच में छोड़े जाने की शिकायत की थी जिस के ठेकेदार श्री सिपट्टर सिंह है उसको निस्तारित करते हुए आख्यान में नगर निगम के अधिकारियों ने दूसरी सड़क का हवाला देते हुए लिखा कि उस अलग का आंगणन कर लिया गया और पत्रावली तैयार की जा रही है जबकि शिकायत सड़क निर्माण कार्य बीच में छोड़े जाने की थी इस पर महापौर जी ने नाराजगी जताते हुए चीफ इंजीनियर से तत्काल पत्रावली निरीक्षण कर ठेकेदार तथा संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया तथा लाजपत नगर कॉलोनी की सड़क सुधार कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराने के लिए ठेकेदार जेपी भाटिया को नोटिस देने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *