Breaking News

जनप्रतिनिधियों ने उठाए प्रमुख मुद्दे, बोले- लंबे समय तक बिजली कटौती होने से जनता परेशान

बरेली। जनमानस की समस्याओ का निस्तारण कराने के लिए सोमवार को मासिक समन्वय बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई। जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से विद्युत संबंधी समस्याओं को उठाया। लंबे समय तक विद्युत कटौती की समस्या किए जाने का मुद्दा उठाया। बिजली विभाग के अधिकारियों से पूछा कि ट्यूबवेल कनेक्शन में कितने लोगों को पैसा जमा है और लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लगे हैं। एसडीओ भुता व फरीदपुर की भी शिकायत की गई, जिस पर डीएम ने उनके कार्यस्थल बदलने के निर्देश दिए। मासिक समन्वय बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कि बहेड़ी से बरेली के मध्य पनवडियां पुल व रजपुरा के निकट पुल की रोड कट गई, जिसकी मरम्मत कराई जाए। जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने ग्राम पंचायत धौरेरा माफी के अंतर्गत आने वाली सिल्वर स्टेट व महानगर कालोनी और डोहरा के अंतर्गत आने वाली सनराइज कालोनी की सड़कें जर्जर व कच्ची हैं। इन सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की गई। इसके अलावा नेकपुर क्षेत्र मे बिजली आपूर्ति की बदहाली का मुद्दा उठाया। विधायक नवाबगंज ने कहा कि दलेलनगर-अधकटा के बीच अप्सरा नदी पर ब्लैक स्पाट है, जहां कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इस पर बताया गया कि विगत वर्ष भी कार्य योजना में शामिल किए गए कार्य को स्वीकृति नही मिली थी। इस वर्ष भी कार्य योजना में शामिल कर भेजा गया है। कुदरा कोठी रोड़ के चौड़ीकरण व ग्राम अमीन नगर में बाढ़ से कटान होने का मुद्दा उठाया। विधायक मीरगंज ने कहा कि मीरगंज में शाही मिर्जापुर-अटामांडा सीसी रोड पर साइडों पर गड्ढे हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं। साइडों पर मिट्टी का भराव कराया जाए। उन्होंने ढकिया डैम पर रेगुलेटर बनवाने व शामपुर हरदोई पैंटून पुल का प्रस्ताव भेजने को कहा। एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने कहा कि बीसलपुर रोड पर नई जेल के निकट संकरा पुल है, जिस पर दुर्घटनाएं होती हैं, जिसे चौड़ा कराया जाना चाहिए। बताया गया कि एनएच का मार्ग है, जिसके लिए समन्वय स्थापित कर कार्य कराया जाएगा। बरेली-बदायूं रोड पर इचौरिया के पास खराब रोड को सही कराने के लिए कहा गया। जनप्रतिनिधियों ने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत ग्रामों में सड़कों की खराब स्थिति व नियमित जलापूर्ति न होने की भी शिकायतें की गई। नवाबगंज व बहेड़ी शुगर मिल की ओर से गन्ना किसानों के भुगतान ना किये जाने की भी समस्या रखी गई, जिस पर जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि बहेड़ी शुगर मिल की आरसी की संस्तुति की गई। इस दौरान महापौर डा. उमेश गौतम, विधायक मीरगंज डा. डीसी वर्मा समेत अन्य जनप्रतनिधियों के प्रतिनिधियों ने जनहित के मुद्दे उठाए। इस दौरान नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, सीएमओ डा. विश्राम सिंह, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *