जनपद स्तर की वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री जी की उपस्थिति में मेधावी छात्र-छात्राओं के प्रतिभा सम्मान समारोह किया गया आयोजित

बरेली। बरेली में पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह जी की उपस्थिति में आज गौरी शंकर इंटर कॉलेज गुलेडिया में विद्यालय के प्रबंधक डॉ. प्रशांत लोधी जी द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं के प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता कलराज मिश्रा की मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति रही। कलराज मिश्रा ने अपने उद्बोधन से उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना के साथ राष्ट्र के लिए कुछ अलग कर मां भारती का मान बढ़ाने की प्रेरणा दी।मंत्री ने प्रदेश व जनपद स्तर की वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।समारोह में बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत और समर्पण को देखकर यह स्पष्ट होता है कि वे बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य बहोरन लाल मौर्य, विधायक मीरगंज डॉ० डीसी वर्मा,विधायक फरीदपुर डॉ० श्याम बिहारी लाल, विधायक कैण्ट संजीव अग्रवाल,विधायक नवाबगंज डॉ० एमपी आर्य, भाजपा जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष आंवला आदेश प्रताप सिंह, प्रमुख व्यवसायी घनश्याम खंडेलवाल,अनुपम कपूर,ब्लॉक प्रमुखगण यशवंत सिंह, वेद प्रकाश यादव, मित्रपाल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

बरेली से वीरेंद्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *