बहराइच- जिले के सरिया मील नाम से प्रशिद्ध अभिनंदन बैंकेट हाल में जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन का आयोजन करवाया गया। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप जिले की जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव सहित मुख्य अयोजक कर्ता सी0एम0ओ0 डॉ ए0के0 पाण्डेय सहित पुरुष व महिला सी0एम0एस0 और सैकड़ो आशा बहुये एवं आमजन मौजूद रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वागत गीत के साथ सम्मान किया गया। कार्यक्रम की मंच से जानकारी देते हुए मो0राशिद (आशा नोडल अधिकारी) ने बताया यह समेलन 23 अगस्त को होता आया है पर इस वर्ष यह 1 सितम्बर को मनाया जा रहा है साथ ही साथ उन्होंने सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी उपस्थित लोगों से साझा की।
इसके उपरांत सी0एम0ओ0 श्री पांडेय ने मंच से अपनी बात कहते हुए बताया कि जिले की 2824 आशा बहुये स्वास्थ विभाग के लिये रीढ़ की हड्डी के समान है, साथ ही साथ उन्होंने हर्षोउत्साहित हो यह भी बताया कि आशा भुगतान के मामले में हमारा जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।
इसके उपरांत कार्यक्रम में आशा बहुओ को उनके उत्कृष्ठ कार्यो के लिये पुरुस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम में संक्षिप्त में अपनी बात को रखते हुए विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने आशा की शुरुआत से आज तक के सफर पर प्रकाश डाला जिसके बाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री अनुपमा जायसवाल ने अपने सम्बोधन में तमाम बाते बताते हुए मुख्यरूप से कुपोषण पर अपने विचार रखे l
-अंतिम विकल्प न्यूज़ बहराइच से जिला सावंददाता आशीष कुमार मौर्या की रिपोर्ट