मुज़फ्फरनगर : महिलाओं का आरोप है कि अधिकारीयों से करते है शिकायत तो अधिकारीगण अबकी बार मिलेगा राशन की बात कह कर पल्ला झाड़ लेते है।
जनपद मुजफ्फरनगर के सदर ब्लाक के गांव नारा में राशन डीलर द्वारा पात्र महिलाओं को राशन न देने पर पात्र महिलाओं में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। गांव की कई महिलाओं ने राशन न मिलने की शिकायत की है और मौके पर अपने राशन कार्ड दिखाते हुए बताया कि गांव की महिलाएं जब भी राशन लेने दुकान पर जाती है तो घन्टो बाद नम्बर आने पर राशन दुकानदार आज कल और दो दिनों बाद दोबारा आने की बात कह राशन देने से मना कर देता है ।
जब इन राशन दुकानों की शिकायत लेकर तहसील दिवस और जिला पूर्ति कार्यालय पर जाते है तो वहां बैठे अधिकारी कानों पर फोन लगाकर सिर्फ यह कह देते है कि जाओ तुम्हें अबकी बार राशन जरूर मिलेगा और अपना पल्ला झाड़ लेते है ।नरा गांव की महिलाओं ने जिलाधिकारी से इस तरफ भी ध्यान देने की गुहार लगाई है ।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह