जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गयाऔचक निरीक्षण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा पुरकाजी ब्लॉक में एंबुलेंस का निरीक्षण किया

मुजफ्फरनगर – जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील तेवतिया के द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरकाजी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महरायपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरला एवं निर्माणाधीन हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर ताजपुर का निरीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान विशेष रूप से अग्निशमन यंत्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों की साफ सफाई, कोल्ड चैन का निरीक्षण एवं औषधीय के रखरखाव का निरीक्षण किया गया, उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई एवं रखरखाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरकाजी में एंबुलेंस का गहनता के साथ निरीक्षण किया तथा एंबुलेंस में उपलब्ध समस्त उपकरणों की जांच करी उन्होंने एंबुलेंस के स्वास्थ्यकर्मी के द्वारा स्वयं की भी ऑक्सीजन लेवल जांच भी कराई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील तेवतिया द्वारा पुरकाजी ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुमित चौधरी को निर्देशित करते हुए कहा कि पुरकाजी ब्लॉक के ऐसे स्वास्थ्य केंद्रों जहां पर प्रसव की सुविधा उपलब्ध है ,वहां पर जिस भी प्रसव केंद्र पर महिला को प्रथम संतान के रूप में पुत्री का जन्म हो, वहां पर पुत्री के नाम से एक पौधा रोपण किया जाए।

निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुमित चौधरी एवं स्टेनो पाकेश कुमार उपस्थित रहे।

– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *