एक ही दिन में 6979838 से अधिक पौधे किए गए रोपित
हमीरपुर – वृक्षारोपण महाभियान के अंतर्गत संपूर्ण प्रदेश में शासन द्वारा इस वर्ष 35 करोड़ पौधों को रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है जिसका आज सम्पूर्ण प्रदेश सहित जनपद में भी शुभारंभ किया गया है ।जनपद में वृक्षारोपण महाभियान का शुभारंभ जनपद के प्रभारी मंत्री श्रम एवं सेवायोजन श्री मनोहर लाल जी ने कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण करके किया गया । इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती जयंती राजपूत विधायक सदर डॉ मनोज कुमार प्रजापति , विधायक राठ श्रीमती मनीषा अनुरागी, जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ,पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा, सीडीओ, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर कुलदीप निषाद, भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रज किशोर गुप्ता ,प्रभागीय वनाधिकारी , समस्त एडीएम, एसडीएम व सीओ सदर आदि ने भी कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया गया। जनपद में आज 6979838 से अधिक पौधे रोपित किए गए । पौधरोपण का कार्य 15 अगस्त 2023 तक अनवरत रूप से जारी रहेगा। इस मौके पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मा0 मंत्री जी ने विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को पौधे देकर उन्हें वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित किया । उन्होंने कहा कि जल जंगल जमीन, ताल ,घाट और नदियां यह सभी जीवनदायी हैं इन्हें संरक्षित करें ,इसके लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करे। कहा कि वृक्ष हमे प्राण वायु ऑक्सीजन देते हैं तथा विष रूपी कार्बन डाइऑक्साइड का अवशोषण करते हैं अतः वृक्ष लगाकर इनकी सेवा करके हम अपने बच्चे, परिवार ,देश व संपूर्ण विश्व का कल्याण करते हैं। कहा कि पेड़ है तो हमारे बच्चों का भी भविष्य है यदि पेड़ नहीं रहे तो हमारे बच्चों का भी कोई भविष्य नहीं है, यदि हम पेड़ काट रहे हैं तो हम अपने आने वाली पीढ़ी के साथ अन्याय कर रहे हैं । कहा कि फलदार और औषधीय गुण वाले वृक्षों को प्राथमिकता के साथ रोपित करें यह न केवल हमें स्वच्छ पर्यावरण देंगे अपितु यह हमारी आमदनी का जरिया भी बनेगे। विधायक सदर डॉ मनोज कुमार प्रजापति ने कहा कि जब तक वृक्ष सुरक्षित रहेंगे मानव जीवन भी सुरक्षित रहेंगा। जहां वृक्ष अधिक होते हैं वहां वर्षा भी अधिक होती है अतः बुंदेलखंड की सूखी धरती के दृष्टिगत अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर हमें उनकी देखरेख करनी चाहिए।
मा विधायक राठ श्रीमती मनीषा अनुरागी ने कहा कि एक वृक्ष 10 पुत्रों के बराबर हैं अतः हमें वृक्षों को रोपित कर उन्हें संरक्षित करना चाहिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जयंती राजपूत, जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण , पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा ,सीडीओ चंद्र शेखर शुक्ला, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर कुलदीप निषाद, डीएफओ यूसी राय , बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री ब्रज किशोर गुप्ता आदि ने अपने- अपने विचार व्यक्त कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन की बात की तथा लोगों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर उनका संरक्षण करने की अपील की । इस मौके पर जिलाधिकारी ने मा मंत्री को चंदन का पौधा भेंट किया। अन्य अधिकारियों द्वारा मौजूद अन्य जनप्रतिनिधियों को चंदन एवं सिंदूर का वृक्ष भेंट किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन जलीस खान ने किया।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अशोक तिवारी, एडीएम वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र एडीएम न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव ,एडीएम नमामि गंगे राजेश कुमार यादव , विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।