मुज़फ्फरनगर / मंसूरपुर – जनपद में गौकशी रुकने का नाम नही ले पा रही है अब मंसूरपुर के गांव संधावली में गोकश पकड़े गये ।पकड़े गए आरोपियों से गौकशी के उपकरण ,गोमांस सहित अवैध हथियार चाकू भी बरामद किये गये हैं ।
जी हाँ जनपद मुज़फ्फरनगर में गौकशी रुकने का नाम नही ले पा रही है कभी सुजड़ु, लद्दा वाला तो कभी अन्य ग्रामीण क्षेत्र में आए दिन गौकशी की सूचनाएं आती रहती है ।
ऐसा नही की जिले की पुलिस इन गोकशों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही करती कार्यवाही तो करती है मगर विभागीय कुम्भकर्ण पहले ही पुलिस की रेड की सूचना उक्त बदमाशों तक पहुंचा देते है ताकि वे आसानी से मोके से फरार हो जाये।
अब ताजा मामला जनपद के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव संधावली का है जहां न जाने कितने गोकश पूर्व में पकड़े जा चुके है और न जाने कितने और पकड़े जायेंगे मगर इस गांव से सख्ती के साथ गौकशी की घटनाएं रुकने का नाम नही ले पा रही हैं।
अगर सूत्रों की माने तो यहां काफी वर्षो से जंगलों में रात्रि के दौरान गौकशी की जा रही है और दिन निकलते ही सारा मामला रफा दफा कर दिया जाता है।
आज सवेरे भी थाना मंसूरपुर पुलिस ने इस गांव में कार्यवाही करते हुए एक सटीक सूचना के बाद एक मकान के अंदर से 2 क्विंटल गोमांश 3 चाकू गौकशी करने के उपकरण जैसे लकड़ी का गुटका ,बर्तन सहित तीन आरोपियों सालिक ,गौहर व नासिर तीनों को गिरफ्तार किया गया हैं।
इनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई जिससे ये गौवंश के मीट की तस्करी करते थे
जबकि इनके दो साथी भागने में कामयाब रहे हैं।
पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सरकारी डॉक्टर से गोमांश की शिनाख्त करा इनके खिलाफ सम्बंधित मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए आज इ
इन्हें जेल भेज दिया है ।
अब एक बड़ा सवाल की इस छोटे से गांव में काफी वर्षों से गौकशी की घटनाएं लगातार हो रहीं है लेकिन सख्त कार्यवाही न के बराबर आखिर योगी सरकार में भी एक ही गांव में इतनी बार गौकशी पकड़ी जा चुकी है लेकिन इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही कब होगी और जो विभागीय कुम्भकर्ण है उनके खिलाफ भी आखिर क्या एक्शन लिया जायेगा ।
ग्रामीणों का आरोप है की यहां बिना पुलिस की मर्जी के पत्ता भी नही हिल सकता लेकिन गौकशी जरूर हो रही है ।।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह