बरेली- आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पर जद(यू) नेता अनुराग त्यागी जी ने अपने समर्थकों के साथ टीएमसी के प्रदेश अध्यक्ष नीरज राय जी की उपस्तिथि में तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया।
बता दे कि श्री त्यागी ने सन 1997 में छात्र राजनीति से राजनीति की शुरुआत की। एनसीपी में प्रदेश कार्य समिति सदस्य उत्तर प्रदेश प्रदेश सचिव के अलावा नोएडा, गाजियाबाद के प्रभारी भी रहे। उसके उपरांत चौधरी अजित सिंह जी की संस्तुति पर प्रदेश महासचिव (बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ) मनोनीत किये गए । पश्चिमी उत्तरप्रदेश में किसान यात्रा बरेली मंडल प्रभारी रहे। सन 2012 में जद यू के टिकट पर 124, शहर विधानसभा से चुनाव लड़ा।