जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक जिला कार्यालय हजीपुर में हुई सम्पन्न

बिहार: (हाजीपुर)वैशाली जिले के जदयू कार्यालय हाजीपुर मे जदयूअल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की एक बैठक हुई ।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ वसीम रज़ा ने किया ।वैशाली जिलाध्यक्ष रोबिन कुमार ने 10, नवम्बर को हाजीपुर में हो रहे अल्पसंख्यक सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा लोगोें की उपस्थिति कराने पर जोर दिया । मुख्य अतिथि पुर्व नेता विपक्ष दल के गुलाम गौस ने कहा कि हम पुरे जिला वैशाली के, अल्पसंख्यक समाज को सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा लोगोें को लाने का काम करेंगे। एक एक गांव का दौरा किया जाएगा । बता दें की ,पुरे जिला वैशाली के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष व जदयू नेताओं की उपस्थिति रही। मुख्य रूप से डाक्टर आसमां प्रवीण, राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना अंसारी, सदस्य सलाहकार समिति, शराफत खान, मोहम्मद अहमद, मोखतारुलहक, फ़िरदौस आलम, इम्तेयाज,कारी जावेद अख्तर फैजी, अंसार अहमद, अनवारुलहक, जोगीनदर शर्मा, यासीन अंसारी की उपस्थिति रही।

-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *