बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र मे चार दिन पूर्व एक निजी अस्पताल में हुई जच्चा-बच्चा की मौत मामले मे अब तक कोई कार्रवाई न होने से मृतका के परिजनों में भारी गुस्सा है। इससे नाराज उसके भाई ने मुख्यमंत्री और डीजीपी को शिकायती पत्र भेज कार्रवाई की मांग की है। थाना नवाबगंज क्षेत्र के फाजिलपुर गांव के कुंवरसेन नौ सितंबर को ईध जागीर गांव की आशा के कहने पर अपनी गर्भवती पत्नी भूरी देवी को प्रसव को ईध जागीर गांव के सनराईज अस्पताल ले गए थे। जहां ऑपरेशन के बाद उसने एक उसने मृत बच्ची को जन्म दिया था। ऑपरेशन के कुछ देर बाद ही प्रसूता की भी मौत हो गयी थी। इससे गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों पर गलत उपचार करने का आरोप लगाते हुए मृतका के शव को अस्पताल के गेट पर रखकर खूब हंगामा काटा था। इस मामले मे मृतका के भाई की ओर से अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गयी थी। लेकिन अब तक आरोपी डॉक्टर और स्टाफ पर कोई कार्रवाई नही की गयी है। पुलिस सीएमओ को भेजी गयी रिपोर्ट का जवाब आने का इंतजार कर रही है। वही स्वास्थ्य विभाग की जांच कछुआ चाल से चल रही है। इससे उसके परिजनों में भारी गुस्सा है। इससे नाराज उसके भाई महेंद्रपाल ने मुख्यमंत्री व डीजीपी समेत आलाधिकारियों को शिकायती पत्र भेज कार्रवाई की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव