बरेली- फतेहगंज पश्चिमी।योगी सरकार में भी पशु तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।रात में रोजाना जानवर चोरी करके उनका वध कर मांस सप्लाई करने का धंधा जारी है।मंगलवार को सोहरा के जंगल में भी कुछ लोगों ने प्रतिबंधित पशुओं का वध किया और उनके अवशेष वहीं छोड़कर फरार हो गए।पुलिस ने अवशेषों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं।पशु तस्करों की तलाश की जा रही है।थाना क्षेत्र के गांव सोहरा में मंगलवार की सुबह खेत पर जाने को निकले ग्रामीणों को जंगल में जानवरों के अवशेष पड़े मिले फिर तो तमाम गांव वाले मौके पर पहुंच गए।किसी ने सूचना देकर पुलिस को बुला लिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने जानवरों के अवशेष जांच के लिए भेजे हैं।पशु तस्करों की तलाश की जा रही है थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को मौके पर भेजकर सैंपल को जांच के लिए भेजा है और पशु तस्करों की तलाश में जुटी है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट