बरेली। जीआरपी ने सोमवार को बरेली जंक्शन से 5 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जंक्शन प्लेटफार्म नंबर 6 पर 5 लीटर कच्ची शराब लेकर अधेड़ के पहुंचने पर वहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे है। जीआरपी इंस्पेक्टर विजय सिंह राणा ने बताया की सोमवार की सुबह जीआरपी टीम प्लेटफार्म पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान बीडीए कॉलोनी का रहने वाला बबलू उर्फ राकेश सुभाषनगर से प्लेटफार्म नंबर 6 पर आया। बबलू के हाथ में एक प्लास्टिक की केन थी। जिसमें 5 लीटर कच्ची शराब भरी हुई थी। सिपाही ने देखा और पूछताछ करने लगा। तलाशी लेने पर उसके पास से 5 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह राणा, निरीक्षक अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल हरगोविंद सिंह और हेड कांस्टेबल तौकीर अली मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव