बरेली। सातवीं की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक की महीने भर बाद भी गिरफ्तारी न होने पर उसके पिता ने मुख्यमंत्री और एसएसपी को प्रार्थना पत्र भेजा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी नही कर रही है और वह उन पर समझौते का दबाव बना रहा है। थाना सीबीगंज के गांव परधोली स्थित कृषि इंटर कॉलेज में सातवीं मे पढ़ने वाली भोजीपुरा क्षेत्र निवासी 13 वर्षीय छात्रा से चार सितंबर को फतेहगंज पश्चिमी के गांव खिरका निवासी शिक्षक नरेश पाल गंगवार ने कक्षा में बंद करके छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसे जातिसूचक गालियां दी गई और मारपीट की गई। इस मामले मे छात्रा के पिता ने थाना सीबीगंज में आरोपी शिक्षक नरेश पाल गंगवार के खिलाफ पॉक्सो, छेड़छाड़, दलित उत्पीड़न, मारपीट और धमकी देने के आरोप मे मुकदमा दर्ज कराया था। छात्रा के पिता का कहना है कि उनके बेटी के कोर्ट मे भी बयान दर्ज हो चुके हैं लेकिन पुलिस ने अब तक आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार नही किया है। इसके चलते वह उन पर समझौते का दबाव बना रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री और एसएसपी को पत्र भेजकर उसकी गिरफ्तारी की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव