गाजीपुर- जमानिया कोतवाली क्षेत्र के गांव किशोरी के साथ हुई छेड़खानी की घटना की शिकायत करने उसके परिजन युवक के घर पहुंचे।लेकिन युवक के परिजन छत से ईंट पत्थर मारकर किशोरी के परिजनों को लहूलुहान कर दिया।घायल परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल धनवर्षा देवी (60) पत्नी तुलसी राम,आकाश 12 पुत्र रामाश्रय,प्रकाश (18) रामाश्रय सहित घायल किशोरी को सबसे पहले कोतवाली लाये इसके बाद नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जब की किशोरी के पिता के तहरीर पर पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार की रात्रि 9 बजे शौच को गई किशोरी के साथ गांव के ही युवक ने छेड़खानी का प्रयास किया।किशोरी जब युवक के चुंगल से निकलकर घर पहुंची और परिजनों को आप बीती बताई तो परिजन युवक के घर शिकायत करने पहुंचे तो युवक के परिजन शिकायतकर्ताओं के ऊपर ही टूट पड़े।छत के ऊपर रखे ईंट के टुकड़ों से मारकर लहूलुहान कर दिया।कोतवाल राजा राम ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर जीतन पुत्र देवचंद्र, श्रीभगवान पुत्र शिवचंद्र,रामअवध पुत्र स्व कंगालू,लालू पुत्र भगवान राम के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
– प्रदीप दुबे,गाजीपुर