आजमगढ़: अहरौला थाना क्षेत्र के एक गाँव मे बीते 11 सितम्बर को हुई छेड़खानी की घटना के तीस दिन बाद आरोपित पक्ष की तहरीर पर पीड़ित किशोरी पक्ष के 11 लोगो पर पुलिस द्बारा मुकदमा दर्ज कर लेने के बाद से थानाध्यक्ष अहरौला की कार्यप्रणाली पर भाजपाइयों ने सवालिया निशान लगाना शुरू कर दिया है। इस सम्बंध में माहुल मंडल के मंडल महामंत्री सूरज कुमार अग्रहरी ने रविवार को प्रधानमंत्री,गृह मंत्री,नितिन गड़करी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ट्वीट कर थानाध्यक्ष पर कड़ी कार्यवाही की माँग की है। ज्ञात हो की बीते 11 सितम्बर शाम को एक गाँव मे सरकारी हैण्ड पम्प पर पानी भरने गई किशोरी के साथ छेड़खानी की घटना हुयी थी घटना के एक दिन बाद पुलिस ने किशोरी के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसके बाद थानाध्यक्ष अहरौला अयोध्या तिवारी ने 13 सितम्बर को इस घटना मे आरोपित के पक्ष की तहरीर पर किशोरी के परिजन और पक्षकारों समेत कुल 11 लोगो पर मुकदमा दर्ज कर लिया और सुलह का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जिस पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने उक्त फर्जी मुकदमे को खत्म करने की माँग शुरू कर दी । परंतु थानाध्यक्ष द्बारा इस पर हीला हवाली करने पर किशोरी ने 17 सितम्बर को मिलने आई क्षेत्रीय सांसद नीलम सोनकर से शिकायत की। सांसद भी इस बात से काफी नाराज दिखी। उसके बाद 2 अक्टूबर को भाजपा के माहुल मंडल के महामंत्री सूरज अग्रहरी ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह को ट्वीट कर थानाध्यक्ष पर कड़ी कार्यवाही की माँग की , यही नहीँ बूथ सत्यापन हेतु क्षेत्र मे आये भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह से 12 अक्टूबर को मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह समेत तमाम स्थानीय नेताओं ने इस वात से अवगत कराया। परंतु थानाध्यक्ष पर कार्यवाही न होते हुये देख कर एक बार फिर यहाँ के मंडल महामंत्री सूरज अग्रहरी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृह मंत्री राजनाथ सिंह व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ट्वीट कर थानाध्यक्ष पर कार्यकतार्ओं का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुये कार्यवाही की माँग की है।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़