छात्र ने तमंचे से गोली मारकर दी जान, जांच मे जुटी पुलिस

बरेली। जनपद की थाना सुभाषनगर क्षेत्र के प्रगति नगर मे शनिवार दोपहर इंटर के छात्र ने तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके से तमंचा और मोबाइल फोन कब्जे में लिया। पुलिस की जांच में सामने आया कि छात्र लंबे समय से ट्यूमर की बीमारी से जूझ रहा था और मानसिक रूप से परेशान था। सुभाषनगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रगति नगर निवासी अंकित शर्मा (18) ने शनिवार दोपहर करीब 1 बजे अपने घर के एक कमरे में जाकर खुद को गोली मार ली। अंकित के बड़े भाई बृजेश शर्मा ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे अंकित अपने कमरे मे खाना खा कर गया था। 1 बजे के आसपास कमरे से गोली चलने की आवाज सुनी तो छोटा भाई अर्जुन दौड़ता हुआ कमरे में पहुंचा तो अंकित खून से लथपथ जमीन पर पड़ा मिला। परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक की मां राखी शर्मा का रो-रो कर बुरा हाल है। अंकित तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। यह कारपेटर का काम करने के साथ-साथ इंटर का छात्र था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *