छात्र छात्राओं ने अंजनी सिंह को लड्डू खिला मनाई खुशियाँ

धानापुर (चन्दौली)- मंगलवार को शहीद हीरा सिंह राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने आपस में लड्डू बाँट अंजनी सिंह सहित एक दूसरे छात्र छात्राओं का मुंह मीठा कराया सभी छात्र छात्रा एम ए की स्वीकृति पद सृजन हो जाने को लेकर काफी प्रसन्न हैं छात्र छात्राओं का कहना रहा की हम सभी को इस विद्यालय में एम ए का सपना अंजनी सिंह ने दिखाया उन्होनें अनवरत काफी कठिन संघर्ष किया आज हम छात्राएँ अब एम ए खातिर नहीं भटकेंगे जब अंजनी सिंह ने संघर्ष शुरू किया तो कुछ लोगों की बात सुन हम सभी उदास हो जाते थे जब वो लोग ये कहा करते थे की अंजनी के बक बक करने धरना अनशन से क्या होगा हम सब का मनोबल टूट जाता था लेकिन हर सत्र बीतने के बाद अंजनी सिंह हम सब से यही कहा करते थे की अपने धानापुर अपने गांव गरीब किसान के बच्चों केउज्वल भविष्य खातिर मैं अपने अंतिम साँश तक संघर्ष करूंगा एक न एक दिन सरकार हमारी आवाज जरूर सुनेगी बस आप लोग खुश रहिये और नतीजा आज सरकार ने अंजनी सिंह की हम सबकी आवाज सुन लिया हम सभी अति प्रसन्न हैं वहीं अंजनी सिंह ने प्रदेश सरकार सहित क्षेत्रीय प्रतिनिधियों एवं एम ए के संघर्ष में साथ देने वाले सभी पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया कहा अभी एम एस सी के स्वीकृति की कमी रह गई है मैं सांसद जी सहित विधायक जी एवं उत्तर प्रदेश सरकार से अपील करता हूँ की एम एस सी के स्वीकृति कराने का काम करें
कार्यक्रम दौरान गोविंद मौर्य विपिन मौर्य विवेक सिंह शुभम सिंह अभय सिंह बाबुराम यादव राकेश कुमार दिलीप अभीसेख सिंह चंदन खरवार शालिनी वर्मा साक्षी वर्मा शोभा प्रिया कोमल खरवार लोक प्रिया कश्यप बचाऊ सिंह अश्वनी सिंह प्रदीप सिंह रामनयन यादव सुजीत सिंह सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।
– सुनील विश्राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *