छात्रों को लेकर जा रही स्कूल बस ट्रक से टकराई: बस में सवार करीब डेढ़ दर्जन छात्र हुए घायल

आजमगढ़- गंभीरपुर थाना क्षेत्र आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर लहबरिया के पास शनिवार की सुबह छात्रों को लेकर जा रही स्कूल बस एक ट्रक से टकरा गई। बस में सवार करीब डेढ़ दर्जन छात्र घायल हो गए। घायल छात्रों को मुहम्मदपुर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने छुट्टी दे दी।
क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव में खालिद बिन वलीद पब्लिक स्कूल है। जिसकी बस सुबह बच्चो को लेने आवक व मदारपुर गयी थी। छात्रों को लेकर वापस आते समय लगभग आठ बजे लहबरिया बाजार में जा रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार करीब डेढ़ दर्जन छात्र घायल हो गए। घटना कि सूचना मिलने पर गंभीरपुर थाना प्रभारी विजय प्रकाश सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। चालक रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोईलारी निवासी 28 वर्षीय वीरेंद्र यादव पुत्र अदंती यादव, आंवक निवासी छात्र 15 वर्षीय नवल पुत्र फैज, 17 वर्षीया शगूफा पुत्री मेहनाज, 11 वर्षीया शालवा पुत्री एहसान, 14 वर्षीया सिन्दू 14 अकील घायल हो गए। इसके इसके साथ ही रोवा गांव निवासी 12 वर्षीया जवेरिया पुत्री अली असगर, गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मदारपुर निवासी 14 वर्षीया हुमा पुत्री अबरार, 14 वर्षीया अबू वर्का पुत्री ओबैदुर रहमान, 12 वर्षीय मो. ताहा पुत्री नूर आलम, 13 वर्षीय एमन पुत्र नूरआलम, आठ वर्षीय तैयब पुत्र नूर आलम, 12 वर्षीय मो. तारिक पुत्र अब्दुल वहाव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। लगभग आधा दर्जन घायल बच्चे घटनास्थल से ही स्थानीय बाजार में इलाज के लिए परिजन लेकर चले गए। चालक वीरेंद्र यादव ने बताया कि बस का ब्रेक फेल हो जाने के कारण घटना हो गई। वहीं मदारपुर निवासी नूर आलम व अन्य लोगों ने बताया कि चालक की लापरवाही से यह घटना हुई है चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था। इसके पूर्व भी इसी स्कूल की बस मुहम्मदपुर-अब्दुल्लाहपुर मार्ग पर नहर में पलट गई थी। बस में लगभग 32 सीट है जबकि बच्चों की संख्या इससे दो गुनी थी। काफी बच्चे बस में खड़े थे।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *