बहेड़ी, बरेली। जनपद के थाना बहेड़ी के एमजीएम इंटर कॉलेज मे एक शिक्षक की छात्रों को कांवड़ न ले जाने की सलाह पर विवाद हो गया है। शिक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद उन पर कार्रवाई की मांग हो रही है। हालांकि शिक्षक का कहना है कि उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के लिए यह बात कही थी। एमजीएम इंटर कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें शिक्षक रजनीश गंगवार प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को एक कविता सुना रहे हैं। कविता की पंक्ति “कांवड़ लेने मत जाना, तुम ज्ञान का दीप जलाना” पर विवाद हो गया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग शिक्षक पर धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर तमाम लोग शिक्षक के ऊपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो शिक्षक की तारीफ कर रहे हैं। उनका कहना है कि शिक्षक बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित कर रहा है। इसमें कुछ भी गलत नही है। विवाद बढ़ने पर प्रधानाचार्य अशोक गंगवार ने शिक्षक से जवाब-तलब किया। इसके बाद शिक्षक ने अपना पक्ष सोशल मीडिया पर लिखा। उन्होंने कहा कि मैं कॉलेज में एनएसएस का कार्यक्रम अधिकारी हूं। 12 जुलाई को प्रार्थना सभा में छात्र उपस्थिति कम होने पर मैंने कारण जानने की कोशिश की। पता चला कि तमाम छात्र कांवड़ लेकर गए हैं। मैंने छात्रों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के लिए यह कविता सुनाई थी। मेरा उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। कुछ लोग मिथ्या आरोप लगाकर मुझे बदनाम कर रहे हैं। रजनीश अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बहेड़ी के नगर अध्यक्ष भी हैं। पढ़ाई को लेकर कर रहे थे जागरूक: डीआईओएस इस बारे में डीआईओएस अजीत कुमार ने बताया कि शिक्षक ने अपना स्पष्टीकरण दे दिया है। उनकी मंशा बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरुक करने की थी। हालांकि उन्हें संवेदनशील मामलों मे बोलने से बचने की चेतावनी दी गई है।।
बरेली से कपिल यादव