वाराणसी/ पिंडरा- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गुरुवार पिंडरा ब्लॉक में विविध कार्यक्रम हुए। जिसमे महिलाओं के संरक्षण व उनके अधिकारों के बाबत चर्चा हुई।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय मंगारी के प्रांगण में गरिमामय फाउंडेशन के बैनर तले हुई कार्यक्रम के दौरान छात्राओ ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से असामान्य परिस्थितियों में हालात से निबटने के गुर सिखाए।जिसकी सभी ने सराहना की। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भवभिनि एकांकी की भी प्रस्तुति दी। संचालन व धन्यवाद संस्था सचिव पुष्पांजलि ने दी।
वही कार्यक्रम को बीइओ अशोक कुमार सिंह, यूबीआई के प्रबन्धक विक्रांत वत्सल , ब्लॉक समन्वयक राजेश श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक राजेश सिंह, कुसुमलता, सोनी,मीना,राजकुमारी, परवीन, प्रिया, कलावती राधिका समेत अनेक लोगो ने संबोधित किया। इस आधा दर्जन महिलाओं को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा क्षेत्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय समोगरा,परसादपुर, सिंधोरा व प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर, जमापुर,पिंडरई,परसादपुर, फ़ुलपुर समेत अनेक स्कूलों में महिला दिवस पर कार्यक्रम हुए।इस दौरान चित्रकला, निबन्ध व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक मनोज सिंह, विनोद कश्यप, सत्यनारायण वर्मा, दिनेश वर्मा, कुँवर पंकज सिंह, संतोष कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:संजय गुप्ता फूलपुर