बरेली। जनपद मे बुधवार को मोहद्दीनपुर शेरगढ़ मार्ग से स्कूल से पैदल घर जा रही दो छात्राओं को गांव छोड़ने की बात कह कर अंजान बाइक सवार ने छात्राओं को बाइक पर बैठा लिया था। इसके बाद रास्ते में रोक कर वह उनके साथ गलत हरकतें करने लगा। आरोपी मोहम्मद ताबिश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बुधवार को दो किशोरी छात्राएं मोहद्दीनपुर-शेरगढ़ मार्ग से पैदल घर जा रही थी। इसी बीच बाइक से जा रहे एक व्यक्ति ने गांव तक छोड़ने की बात कह कर दोनों को बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद आगे ले जाकर वह उनके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। इसी बीच बाइक से आ रहे गांव के एक व्यक्ति को देखकर छात्राएं रोने लगी। इस पर गांव के व्यक्ति ने किशोरियों व आरोपी से पूछताछ की और मामले की जानकारी गांव मे दी। ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही आरोपी मोहम्मद ताबिश बाइक लेकर फरार हो गया था। छात्राओं के परिजनों ने पुलिस को प्रार्थना पर दिया था। पुलिस ने आरोपित मोहम्मद ताबिश पुत्र अब्दुल हमीद निवासी वार्ड 14 मस्तान कस्बा रिछा थाना देवरनियां के खिलाफ पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी को कनमन सिसई मार्ग से स्थित मवई काजियान से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।।
बरेली से कपिल यादव