हमीरपुर- राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ0 राजकुमार के निर्देशन में छात्राओं को जागरुक करने हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ0 सबा कौसर ने किया।प्राचार्य ने अपने वक्तव्य में कहा कि 40%माताएं स्तनपान कराती हैं ,जबकि सभी माताओं को स्तनपान कराना चाहिए।
डॉ0 सबा कौसर ने बताया कि 0से 6माह के नवजात शिशु को स्तनपान कराना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि मां के दूध में प्रोटीन ,कैल्शियम एवं लैक्टोस की भरपुर मात्रा रहती है,जो नवजात शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाता है।कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़- चढ़ कर प्रतिभाग किया। महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ0 अशोक बाबू, श्रीमती मृदुलता सोनकर, नरेश कुमार , लवकुश कुमार डॉ0 शालिनी, डॉ0 स्वाति गुप्ता, डॉ0 ज्योति यादव ने भी अपने विचार रखे तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया ।
छात्राओं को जागरूक करने हेतु संगोष्ठी का आयोजन:छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया- प्राचार्य डॉ राजकुमार
