बरेली। साहित्यकार ज्ञान स्वरूप कुमुद स्मृति सम्मान समिति के तत्वावधान मे कुमुद जी की जयंती पर छह जून को सायं 6:15 बजे से रोटरी भवन बरेली मे होने वाले सम्मान समारोह एवं कवि- सम्मेलन को सफल बनाने के लिए गुरुवार को कुमुद -निवास पर बैठक आयोजित की गई। जिसमे सभी सदस्यों को विभिन्न दायित्व दिए गए। इस अवसर पर कवि रोहित राकेश ने कहा कि ‘कुमुद’ जी सच्चे साहित्यकार थे और उनके साहित्यिक योगदान को देखते हुए हम उत्तर प्रदेश सरकार से ‘कुमुद’ जी के नाम पर एक साहित्यिक सम्मान शुरू किए जाने की मांग करते है। जल्द ही बरेली और आसपास के जिलों के साहित्यकारों द्वारा हस्ताक्षरित इस आशय का एक प्रस्ताव भी उप्र शासन को भेजने का संकल्प लिया। संस्था के संस्थापक एवं कार्यक्रम संयोजक उपमेंद्र सक्सेना ने बताया कि इस बार ‘कुमुद’ जयंती पर कासगंज के प्रसिद्ध हास्य कवि निर्मल सक्सेना एवं पीलीभीत के वरिष्ठ शायर जीतेश राज ‘नक़्श’ को ‘कुमुद’ साहित्य सम्मान प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सत्येंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथिगण बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार श्रीवास्तव एवं सचिव वी. पी ध्यानी होगे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य देवेंद्र देव करेंगे और मंच संचालन कवि रोहित राकेश द्वारा किया जाएगा। बैठक मे विनोद राजपूत, प्रीती सक्सेना, पूनम सक्सेना शंकर स्वरूप, संजय कुमार, अजय सक्सेना, मुकेश एवं अनुज आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव