सीतापुर- सकरन थाना क्षेत्र अन्तर्गत बीती रात छत पर सो रहे एक युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गयी घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर उसे पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है
जानकारी के अनुशार सकरन थाना क्षेत्र के बनियनपुरवा मजरा खजुरा गांव निवासी पिंकू 25 पुत्र सोनेलाल निवासी बीती रात अपने घर की छत पर सोया हुआ था छत से आंगन की तरफ टीनसेड पडा था जिसमे बिजली की केविल बंधी थी जिससे बिजली करंट टीनसेड पर उतर आया जिसकी चपेट में आकर पिंकू की मौत हो गयी घटना की सूचना बिजली विभाग व स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है सूचना पाकर मौके पर पंहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर उसे पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है
इस सम्बन्ध में जब प्रभारी निरीक्षक राजकुमार से बात की गयी तो उन्होने बताया कि शव को पीएम हेतु भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो