राजस्थान- चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने मंगलवार को चौहटन क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर आमजन की समस्याओं को सुना। मेघवाल ने कोनरा ईटादा अदरिम का तला गोहड़ का तला सैयद मौज अली का तला तालसर सहित कई गांवों दौरा किया इस दौरान आमजन की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना तथा उसके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया । मेघवाल ने कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ चौहटन क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को लेकर सकारात्मक संवाद स्थापित किया। विधायक मेघवाल ने गोहड़ का तला में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के शुभारंभ कार्यक्रम में शिरकत की व छात्रावास परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान भाजपा धनाऊ मण्डल अध्यक्ष लूणाराम गढ़वीर भाजपा अम्बेडकर मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश भील सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।
– राजस्थान से राजूचारण