राजस्थान/बाड़मेर- ‘‘स्पैक्ट्रम‘‘ दी स्पोटर्स एण्ड कल्चरल सोसायटी आफ को- आपरेटिव बैंक्स इन राजस्थान राज्य के शीर्ष बैंक एवं उन्तीसवा केन्द्रीय सहकारी बैंकों की खेलकूद व सांस्कृतिक समिति है। राज्य के केन्द्रीय सहकारी बैंकों की जिला स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक समितियां ‘‘स्पैक्ट्रम‘‘ से संबद्ध है। ‘‘स्पैक्ट्रम‘‘ द्वारा प्रतिवर्ष राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों के साथ संयुक्त तत्वावधान में किया जाता रहा हैं। आयोजन अध्यक्ष हरिराम पूनिया ने बताया कि अभी तक वार्षिक आयोजन राज्य के विभिन्न केन्द्रीय सहकारी बैंकों के तत्वावधान में आयोजित करवायें जा चुके हैं।
चौबीसवां आयोजन इस वर्ष सैन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक लि., बाड़मेर की मेजबानी में आयोज्य प्रतियोगिताओं में दो दर्जन से ज्यादा केन्द्रीय सहकारी बैंकों व अपैक्स बैंक की दो टीम सहित इक्कतीस टीमों के साढ़े तीन सौ से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। आयोजन समिति द्वारा पोस्टर का लोकार्पण बाड़मेर बैंक की प्रशासक एवं जिलाधिकारी टीना डाबी द्वारा किया गया है, जो कि आयोजन के संरक्षक भी हैं।
स्पैक्ट्रम अध्यक्ष एस.एल. स्वामी ने बताया कि छब्बीस से अट्ठाईस दिसम्बर तक आयोज्य तीन दिवसीय खेल स्र्पाधाओं में इन्डोर गेम्स के साथ साथ एथेलिटिक्स ईवेन्ट्स भी आयोजित होंगी। प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्पैक्ट्रम ध्वजारोहण के साथ आकर्षक मार्च पास्ट व मुक्ताकाश में गुब्बारे छोड़कर किया जावेगा। तीन दिवसीय आयोजन का छब्बीस दिसम्बर को उद्धाटन समारोह पीएम.श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हाई स्कूल ग्राउण्ड में आयोजित किया जावेगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गौतम दक, सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री स्वतंत्र प्रभार बाड़मेर करेंगे ।
– राजस्थान से राजूचारण
