चौबट्टाखाल में हुई जन सरोकारों पर एक महापंचायत :कई मुद्दों पर हुई चर्चा

उत्तराखंड/चौबट्टाखाल- आज चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय में क्षेत्रीय मुद्दों पर एक बैठक हुई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर वार्ता हुई।आने वाले 2022 के चुनावों में बाहरी उम्मीदार का वहिष्कार किया जायेगा साथ ही स्थानीय व्यक्ति को प्राथमिकता दी जायेगी इस पर सहमति बनी।

वर्तमान विधायक कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की निष्क्रियता पर आक्रोश जताया गया।जंगली जानवरों का आतंक, विशेष कर बाघ द्वारा 1 माह में पांच लोगों पर हमला होने के कारण लोग दहशत में है और जनप्रतिनिधि कुम्भकर्णीय नींद में है।बैठक में क्षेत्र में बाघ द्वारा लगतार लोगो पर आक्रमण पर पूनम कैंतयूरा ने कहा कि सरकार इस क्षेत्र को नो टाइगर जोन घोषित करे आज ग्रामीण हर समय दहसत में है उन्होंने कहा इस मामले में सतपाल महाराज आ रहे हैं और परिवार को सांत्वना देकर चले जा रहे इस पर कोई ठोस कदम नही उठा रहे हैं।

कल हम सभी लोग तहसील चौबट्टाखाल में धरना प्रदर्शन करेंगे व उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *