बरेली। बुधवार को चौपुला फ्लाईओवर पर एक निजी कॉलेज की बस खराब हो गई जिसकी वजह से जाम लग गया। सैकड़ों वाहन दो घंटे तक फंसे रहे। सिटी रेलवे स्टेशन, पुलिस लाइन और बदायूं रोड पर वाहनों की कतारें लग गई। सुभाषनगर पुलिस और यातायात पुलिस ने बमुश्किल जाम खुलवाया, लेकिन देर रात तक पुल पर वाहन रेंगते हुए निकलते रहे। चौपुला फ्लाईओवर पर बदायूं की ओर से आ रही निजी कॉलेज की बस बुधवार रात करीब 8.45 बजे खराब हो गई। बस खराब होने के बाद पुल और पुल के ज्वाइंट वाली लेन पर भी जाम लग गया। सिटी रेलवे स्टेशन, पोस्टमार्टम हाउस, बदायूं रोड पर सैकड़ों वाहन दो घंटे तक फंसे रहे। इस दौरान वाहनों में बैठे लोगों को गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जाम में कई रोगी वाहन भी फंस गए, जिन्हें पुलिस ने किसी तरह निकाला। सुभाषनगर पुलिस और यातायात पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। वही चौपुला पुल जाम लगने के पर सुभाषनगर पुलिस ने महेशपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास से वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया। वाहनों को लाल फाटक होकर निकाला गया। वही बदायूं जाने वाले वाहनों को चौकी चौराहा से लाल फाटक होकर निकाला गया।।
बरेली से कपिल यादव