भोजीपुरा, बरेली। भोजीपुरा के कस्बा धौराटांडा मे बीड़ी की सप्लाई करने आए एजेंट की बोलेरो कार का गेट खोलकर चोर बैग ले गये। बैग में एक लाख दस हजार रुपये रखे थे। घटना की तहरीर चौकी धौंराटांडा पुलिस को दी गयी है। आपको बता दें कि थाना भोजीपुरा इलाके के कस्बा धौंराटांडा में बीड़ी की सप्लाई उतारने आए देवरनियां निवासी एजेंट रहबर अली धौंराटांडा में करीब पौने बारह बजे बालकराम गुप्ता की दुकान पर बीड़ी उतार कर हिसाब किताब कर रहे थे। बोलेरो गाड़ी पास मे ही कब्रिस्तान के सामने खड़ी थी। बैग गाड़ी की अगली सीट पर रखा था। बैग में एक लाख दस हजार रुपये व रहबर अली व उनकी पत्नी का आधार कार्ड पैनकार्ड रखे थे। रहबर अली ने घटना की तहरीर चौकी धौंराटांडा पुलिस को दी है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव