चोरों ने लाखों रूपये के माल पर हाथ साफ

आजमगढ़- दीदारगंज थानान्तर्गत निकासीपुर गांव के त्रिभुवन सिंह पुत्र स्व.भगवान सिंह तथा रामजनम सिंह के घर मे बीती रात चोरो ने लाखो रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। पीडितों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जाचं पड़ताल किया। निकासीपुर गांव निवासी त्रिभुवन सिंह के मुताबिक चोर पीछे चारदीवारी पार कर छत के रास्ते आगंन मे उतर कमरे मे रक्खे दो बाक्स जिसमे रखे सभी कपड़ों के साथ साथ सोने की एक चेन,सोने की एक अंगूठी,सोने का एक कान फूल,सोने की दो बाली,चांदी का एक पायलतथा 15 हजार नगदी रुपए ले गये। कुल मिलाकर लगभग एक लाख 70 हजार रुपए का सामान गया। स्थानीय गाव निवासी रामजनम सिंह पुत्र स्व.जगदीश सिंह के अनुसार उनके चैनल पर लगे ताले को तोड़कर चोर कमरे मे आलमारी का ताला व लाकर को तोड़कर उसमें रखे 40 हजार नगदी तथा एक बाक्स व एक अटैची कपडो से भरी उठा ले गये। सूचना पर एसआई दीदारगंज हरेंद्र सिंह ने मौका ए वारदात पहुँच कर निरीक्षणकिया।दोनो पीड़ित अज्ञात के खिलाफ लिखित तहरीर थानाध्यक्ष दीदारगंज को दिया है।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *