बरेली। पुलिस ने इस मामले मे धर्मवीर, वारिस और सैफ को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। उनके कब्जे से पिकअप वाहन में चोरी की 45 बैटरी बरामद हुई हैं। तीनों आरोपियों ने बताया कि एसओजी उन लोगों की चेकिंग कर रही थी तो भीड़ ने हमला किया, जिसका फायदा उठाकर वे फरार हो गए। शुक्रवार को पुलिस ने उन्हें ग्राम मेहतरपुर करोड़ से बेनीपुर नहर रोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनमें धर्मवीर गाड़ी चालक है। बाकी दोनों उसके साथी हैं, जो चोरी की बैटरियां लेकर जा रहे थे।।
बरेली से कपिल यादव
