वाराणसी – बड़ागॉव क्षेत्र में मोबाईल लुट के साथ ही चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को बड़ागॉव पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर आज सुबह ७:३० बजे रामपुर स्थित एक आलु मिल के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार करते हुये उनके पास से चोरी के बारह हजार रूपया नगद एवं चोरी की मोटर साईकिल ,चार लुटे गये एंड्रायड मोबाईल फोन सहित एक लुटेरे के पास से ३१५ बोर का एक तमंचा तथा एक जिंदा कारतुस बरामद करते हुये उन्हें जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक महेश पांडेय को मुखबिर से सुचना मिली की दो शातिर अपराधी उपरोक्त गिरफ्तारी स्थल पर खड़े होकर अपराध कारित करने की योजना बना रहे हैं । सुचना पर थानाध्यक्ष बड़ागॉव मौके पर अपने सहयोगियों के साथ घेराबंदी कर दोनों अपराधियों को हिरासत में लेकर तलाशी लेते हुये पुछताछ शुरू किया । तलाशी और पुछताछ के दौरान एक अपराधी ने अपना नाम राजेश कुमार निवासी असिला थाना फुलपुर बताया इसके पास से एक ३१५ बोर का कट्टा तथा एक जिंदा कारतुस बरामद हुआ है जबकि दुसरे ने अपना नाम दुर्गेश निवासी मीरासाहब थाना फुलपुर बताया है । दोनों ने यह स्वीकार किया है की क्षेत्र में मोबाईल लुटने के साथ साथ चोरी की घटनाओं को भी अंजाम देते हैं । विगत दिनों जुनियर हाई स्कुल बड़ागॉव के प्रांगण से शिक्षक के मोटर साईकिल की डिग्गी तोड़कर उसमें रखा ४४ हजार रूपया नगद चोरी करना भी स्वीकार किया है । पुलिस ने दोनों के पास से चोरी किया गया ११ हजार रूपया नगद सहित चार स्मार्ट मोबाईल फोन के साथ एक बाईक भी बरामद किया है ।
रिपोर्टर-:मनीष मिश्रा बड़ागांव वाराणसी