वाराणसी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में आज प्रभारी निरीक्षक चेतगंज की पुलिस टीम के उपनिरिक्षक अतुल कुमार प्रभारी चौकी नाटी इमली को सूचना मिली कि एक अरटिका कार संख्याः UP-65-CJ-6566 स्लेटी कलर की है जिसमे दो व्यक्ति बैठे हुए है तथा गाडी मे चोरी की कई बैटरी छिपाये हुए है, अरटीका कार चौकाघाट पुल के नीचे टैम्पो स्टैण्ड के पास खडी है प्राप्त सूचना पर मय हमराह पुलिस बल के मोटर साइकिलो से टैम्पो स्टैण्ड चौकाघाट पहुँचकर उक्त स्लेटी रंग की अरटिका कार में चालक की सीट तथा दूसरा बगल की सीट पर बैठे दोनों व्यक्तियों को पकड़कर कार की तलाशी ली गयी तो कार के अन्दर से बीच वाली सीट के नीचे चार बैटरी एमरान कम्पनी जिस पर अंग्रेजी मे FRESH FOR E- RICKSHAW ONLY तथा पिछली सीट के नीचे दो अदद बैटरी EXIDE कम्पनी की जिसपर अंग्रेजी मे EXIDE E – RIDE –E- RICKSHAW BATTERY व एक पुड़िया में 22 ग्राम हेरोईन हुआ। पूछताछ के दौरान उन्होनें अपना नाम पता बृजेश वर्मा पुत्र स्व0 रामा सेठ निवासी दारानगर मकान न. A/54/12 थाना जैतपुरा वाराणसी मूल पता ग्रा.+पो. विक्रमपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अशोक बारी पुत्र स्व0 जियुत बारी निवासी ग्राम गांधीगंज नवपुरवा पो. विक्रमपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र 45 वर्ष बताया। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना चेतगंज पुलिस द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग टोटो चालको को विश्वास मे लेकर उन्हे शराब पिलाकर तथा बाद मे हेरोइन का सेवन कराकर अत्यधिक नशे की हालत मे कर दिया जाता है तथा जब टोटो चालक नशे मे होकर सो जाता है तो हम दोनो लोग मिल कर टोटो की बैटरी खोलकर निकाल लेते है तथा उसे आरटीका गाडी मे रखकर ले कर चले जाते है बरामद बैटरी के बारे मे पूछने पर दोनो व्यक्ति बता रहे है कि कल की रात मे लगभग 12 बजे हम दोनो ने मिलकर सम्पूर्णानन्द स्कूल के सामने लोक निर्माण बोर्ड की आड मे एक टोटो ड्राइवर को जूस मे शराब मिलाकर पिला दिये और हेरोइन को सिगरेट मे पिला दिये जिससे अधिक नशे मे होकर सीट पर सो गया तब हम दोनो ने उसकी चारो बैटरी निकाल लिये जो इस समय हम लोगो की गाडी मे एमरान कम्पनी की काले रंग की है तथा दो बैटरी एक्साइड की कुछ दिन पहले सारनाथ से चुराये थे हम दोनो लोग मिलकर काफी दिनो से यह कार्य कर रहे है टोटो से बैटरी चोरी कर के ज्यादातर गाजीपुर व आस पास के क्षेत्रो मे औने पौने दाम पर बेच देते है जो भी पैसा मिलता है उसे गाडी का किराया काट कर आपस मे आधा आधा बाँट लेते है आरटीका गाडी के सम्बन्ध मे पूछने पर चालक बृजेश वर्मा उपरोक्त द्वारा बताया गया कि यह गाडी मेरे मालिक संतोष कुमार सेठ पुत्र स्व रामरतन सेठ निवासी मकान नं. C-48/185 हडहा बेनियाबाग थाना चौक जनपद वाराणसी की है जिसे मै भाडे पर ईधर उधर लेकर जाता हूं तथा उनके चोरी छिपे बिना उनकी जानकारी के मेरे द्वारा पैसे की लालच मे आकर अशोक बारी के साथ मिलकर इसी गाडी से चोरी की बैटरी को लादकर इधर उधर पहुचाता हूं ।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. अतुल कुमार प्रभारी चौकी नाटी इमली मय हमराही उ.नि. राकेश कुमार सिह ,उ.नि. जगदीश यादव, मु,आ0 राजेश सिह व का.विनीत कुमार यादव शामिल थे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)