बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना पुलिस ने सोमवार की रात गश्त के दौरान तीन बाइक के साथ एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। कस्बा क्षेत्र से रविवार की सुबह को एक मोटरसाइकिल भिटौरा की हेयर कटिंग की दुकान के सामने से चोरी हो गयी थी। बीएसएफ गेट निवासी महावीर गंगवार पुत्र राजेंद्रपाल ने थाने मे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। मुखबिर की सूचना पर सोमवार की रात्रि मे रहपुरा अण्डरपास से प्रमोद पुत्र चिरौंजीलाल लोधी राजपूत निवासी ग्राम बेगमाबाद थाना खजुरिया जिला रामपुर को एक मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया। कड़ाई से पूछने पर अन्य दो चोरी की मोटरसाइकिल के बारे मे बताया कि उसने दो चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिये रबड़ फैक्ट्री के जंगल मे छिपा रखी है। जिसके आधार पर छिपाये गये स्थान से दोनों मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया। अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि बाइक चोर प्रमोद पर बरेली रामपुर सहित अलग-अलग धाराओं मे छह मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे एसआई राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल मोहम्मद सलीम, अनिल कुमार, कांस्टेबल अक्षय कुमार, मोहित कुमार, कपिल कुमार, हिमांशु कुमार साथ मे मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव