बरेली /फतेहगंज पश्चिमी- हुई चोरी की घटना के बाद व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश है पुलिस सिर्फ एक मुकदमा लिखना चाहती है जबकि व्यापारियों का कहना है कि मनोज गोयल पंकज गोयल और राजीव शर्मा तीनों लोगों के यहां चोरी की घटना हुई है तीनों मुकदमे दर्ज होने चाहिए फतेहगंज पश्चिमी के व्यापार मंडल के विभिन्न संगठनों की हुई संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर तीनों दुकानदारों की तहरीर पर मुकदमा कायम नहीं किया गया तो पूरा मार्केट बंद करके पुलिस का विरोध दर्ज कराया जाएगा और घटना का पर्दाफाश नही हुआ तो लंबा आंदोलन व्यापारी करने को तैयार हैं। व्यापारी नेता अकरम खान व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल का कहना है कि ज्वेलर्स मनोज गोयल के यहां साल भर पहले हुई घटना का पुलिस ने आज तक खुलासा नहीं किया उसके बाद चोरों के हौसले बढ़ते गए और ठीक उसी तरह की घटना उन्होंने पुलिस चौकी के बराबर में उसी दुकान में कर दी। व्यापारी नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजीव गुप्ता,पस्चिमी उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा कि व्यापारियों में इस बार तीन दुकानों में हुई घटना की वजह से बहुत दुःख है सभी व्यापारी एकजुट होकर हम पुलिस की इस रवैया के प्रति आक्रोश प्रगट करते है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी अभी तक पुलिस ने अपराधी किसी को नहीं उठाया है और अगर कोई आम आदमी व्यापारी के खिलाफ कोई मामला दर्ज कराये तो पुलिस तुरन्त उठा लेती है । हसनैन अंसारी एवं प्रेमपाल गंगवार ने भी पुलिस के ढुलमुल रवैया पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है कहा जल्द खुलासा नही हुआ तो सभी लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे। शिव मार्केट के सामने हुई व्यापारियों की संयुक्त बैठक में अमित गोयल, रामकिशोर शर्मा, विजय भारद्वाज,पंकज गोयल,पस्चिमी उद्योग व्यापार मण्डल के जिला मंत्री संजय चौहान ,राजेश गुप्ता,मनोज गोयल , अजय सक्सेना, मोहम्मद हसनैन अंसारी ,राजीव कुमार शर्मा, सूरज शर्मा,अजय श्रीवास्तव,बबलू मौर्य, से बड़ी संख्या में व्यापारी लोगों ने भाग लिया।
-बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट